जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर एक महिला का मुफ्त इलाज कराने पहुंचा एक युवक पकड़ा गया. अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवान उसे पकड़ा, जिसे बाद में साकची पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस उसको साकची थाना लेकर गई है, हालांकि इस संबंध में अब तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार एक युवक मंगलवार को किसी महिला का मुफ्त इलाज कराने पहुंचा था. संदेह होने पर होमगार्ड जवानों के माध्यम से उसे पकड़ा गया. उसके पास से बरामद कागजात पर अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर पाये जाने के बाद उसे साकची पुलिस के हवाले कर दिया गया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि युवक किसी महिला के इलाज के लिए फर्जी सिग्नेचर लेकर अस्पताल पहुंचा था, जिसे अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवानों ने पकड़ा. बाद में साकची पुलिस को मामले की सूचना दी गयी, जिस के बाद उसे वहां पहुंची साकची पुलिस के हवाले कर दिया गया है.