जमशेदपुर: खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से चार वर्षीय मासूम की मौत

जमशेदपुर: कपाली थाना क्षेत्र के डेमडुबी इलाके में बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। गैलेक्सी पब्लिक स्कूल का चार वर्षीय छात्र उस्मान गनी खुले सेप्टिक टैंक में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मासूम की अकाल मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया।

Trulli

 

जानकारी के अनुसार, बच्चा अपनी दादी के घर गया था। वहां किसी को न पाकर वह अकेले ही घर लौटने लगा। इसी दौरान घर के पास स्थित निर्माणाधीन स्थल पर खुले पड़े सेप्टिक टैंक में उसका पैर फिसल गया और वह उसमें गिर पड़ा। टैंक में बारिश का पानी भरा हुआ था, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।

 

करीब आधे घंटे तक परिजनों और स्थानीय लोगों को बच्चे के लापता होने का अंदेशा नहीं हुआ। बाद में खोजबीन शुरू हुई तो मासूम को टैंक से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लापरवाही बनी हादसे की वजह

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सेप्टिक टैंक पिछले छह महीने से बिना ढका पड़ा था। ठेकेदार और निर्माण कार्य से जुड़े जिम्मेदारों ने इसे ढकने की कोई व्यवस्था नहीं की थी। लोगों का आरोप है कि प्रशासन और ठेकेदार की इसी लापरवाही के चलते मासूम की जान गई।

कार्रवाई की मांग

हादसे के बाद इलाके में गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने मांग की है कि मोहल्ले में खुले पड़े सभी सेप्टिक टैंक और गड्ढों को तुरंत ढका जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।

सुरक्षा इंतजामों पर सवाल

यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस लापरवाही को रोका जाता, तो मासूम की जिंदगी बच सकती थी। अब लोगों का मानना है कि प्रशासन को इस हादसे से सबक लेकर भविष्य में ठोस कदम उठाने होंगे।