जमशेदपुर: तेज रफ्तार बाइक की हाइवा से टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाता मुख्य मार्ग पर सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Trulli

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पर खड़े हाइवा वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुंदरनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। वहीं मृतक युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

 

इधर, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटते ही हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश के साथ-साथ पूरे मामले की जांच में जुट गई है।