जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतारामडेरा बस स्टैंड के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला को पुलिस की मदद से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 4 बजे एक अनियंत्रित चेचिस भुइयांडीह की ओर जा रहा था। इसी दौरान सीतारामडेरा बस स्टैंड के पास चेचिस ने बाइक सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक चेचिस में फंस गई और बाइक चला रहे व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
वहीं हादसे के बाद चेचिस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।