जमशेदपुर: एनएच-33 पर वसुंधरा स्टेट के पास झारखंड का पहला इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) बनने जा रहा है, जो राज्य की परिवहन व्यवस्था में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। कुल 13 एकड़ भूमि पर बनने वाला यह बस टर्मिनल आकार में बड़ा और सुविधाओं से भरपूर होगा, जहां एक साथ बड़ी संख्या में बसें और यात्री आसानी से अपनी यात्रा कर सकेंगे।

आईएसबीटी में एक समय में 23 बसें यात्रियों को चढ़ाने-उतारने के लिए खड़ी हो सकेंगी, जबकि लगभग 50 बसों की पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। पांच मंजिला इस भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बस बे, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, लगेज रूम, लॉजिस्टिक सेंटर और आधुनिक शौचालय होंगे।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, रिटेल शॉप्स, एटीएम, एयर-कंडीशन्ड वेटिंग हॉल, पीने के पानी की व्यवस्था, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 800 यात्रियों के बैठने की क्षमता होने से भीड़भाड़ के समय भी लोगों को आराम मिलेगा।
इस प्रोजेक्ट का डिज़ाइन कर्नाटक की एक नामी कंपनी ने तैयार किया है। राज्य सरकार ने योजना को हरी झंडी दे दी है और नगर निगम द्वारा भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
आईएसबीटी के शुरू होने से जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि आस-पास के जिलों के यात्रियों को भी फायदा होगा। यहां से रांची, पटना, भुवनेश्वर, कोलकाता सहित कई बड़े शहरों के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रियों को एक ही स्थान पर टिकट बुकिंग, बस सेवा, खाने-पीने और खरीदारी की सभी सुविधाएं मिल सकेंगी। यह परियोजना न केवल यात्रियों के सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाएगी, बल्कि झारखंड को राष्ट्रीय स्तर की बस टर्मिनल सेवाओं से भी जोड़ देगी।