जमशेदपुर, मानगो — शहर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर-14 स्थित टाटा स्टील के जूनियर इंजीनियर शाह फैसल के आवास से करीब 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। यह वारदात रविवार की रात उस समय उजागर हुई जब फैसल की पत्नी गोलमुरी में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जेवर निकालने प्रथम तल्ले के कमरे में गईं।

जब उन्होंने अलमारी खोली, तो जेवरातों से भरा बैग गायब था। इस पर परिजन स्तब्ध रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। शाह फैसल ने बताया कि अलमारी का लॉकर बंद था, लेकिन उसकी चाबी बाहर टेबल पर रखी हुई थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चाबी की मदद से लॉकर खोलकर जेवरात चोरी किए गए।
फैसल ने यह भी बताया कि घर में जबरन घुसने के कोई निशान नहीं हैं, जिससे संदेह गहराता जा रहा है कि वारदात किसी परिचित या घर के अंदर आने-जाने वाले व्यक्ति द्वारा ही की गई हो सकती है। फिलहाल मानगो थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
पुलिस टीम ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही, घरेलू सहायकों और अन्य परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश कर रही है।
स्थानीय लोगों में इस चोरी को लेकर दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।