जमशेदपुर: गोपाल मैदान में चाकूबाजी से दहशत, कदमा के युवकों पर हमला करने का आरोप; सोनारी के प्रेम-संदीप गंभीर घायल

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल मैदान इलाके में मंगलवार देर शाम चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में सोनारी के रुपनगर निवासी प्रेम और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक टुसू मेला में गए थे उसी वक्त डीजे में डांस करने के दौरान धक्का मुक्की हो गई और और तभी कदमा के रुपनगर इलाके से आए कुछ युवकों से उनका विवाद हो गया।

Trulli

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि हमलावरों ने चाकू निकालकर प्रेम और संदीप पर ताबड़तोड़ वार किए। प्रेम के पेट और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि संदीप के सीने और पीठ पर गहरे जख्म लगे हैं। दोनों युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े।

 

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रेम को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं संदीप की हालत नाजुक होने के कारण उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

 

सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

 

घटना के बाद गोपाल मैदान और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। एहतियातन पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की गंभीरता से जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।