Jamshedpur: मानगो के मुर्दा मैदान में चाकूबाजी, दो युवक ने दिया घटना को अंजाम, घायल का इलाज मानगो के दया हॉस्पिटल में चल रहा है

जमशेदपुर के मानगो मुर्दा मैदान में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. घटना लगभग रात के 9 बजे के आस-पास का बताया जा रहा हैं. घायल युवक का नाम आफ़ान मोइज बताया जा रहा है घायल युवक मानगो बंगाशाही जंगली बस्ती का रहने वाला है. जिसका उम्र 18 साल के आस-पास है. घायल का इलाज़ मानगो के दया हॉस्पिटल में चल रहा है. प्रत्यक्ष दर्शियो द्वारा बताया जा रहा है कि अदीब और ज़ैद नामक युवक ने मिल कर आफ़ान के ऊपर हमला किया है. वही जैद मानगो ओल्ड पुरुलिया के 14 नंबर का रहने वाला है और ज़ैद मानगो के किड्स इंटरनेशनल स्कूल के पास का रहने वाला बताया जा रहा हैं. चाकूबाजी किस कारण से हुई इसकी जांच पुलिस कर रही हैं.