जमशेदपुर: शहर के मानगो थाना क्षेत्र के पंजाबी लाइन इलाके में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां 41 वर्षीय अमृत पाल सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि अमृत पिछले कई महीनों से मानसिक तनाव और अवसाद (डिप्रेशन) से जूझ रहे थे। पारिवारिक समस्याओं और अकेलेपन ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया था।

जानकारी के अनुसार, अमृत पाल सिंह का जीवन पिछले कुछ वर्षों से लगातार संघर्षों से घिरा रहा। उन्होंने दो बार शादी की थी, लेकिन दोनों ही रिश्ते सफल नहीं रहे। किसी न किसी कारणवश दोनों पत्नियों ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया और अलग हो गईं। इसके बाद वे अपनी वृद्ध मां के साथ पंजाबी लाइन स्थित अपने पैतृक घर में रहने लगे। मां ही उनके जीवन का सहारा थीं।
लेकिन इसी वर्ष फरवरी माह में उनकी मां का निधन हो गया, जिसके बाद अमृत पूरी तरह टूट गए। मां की मौत का गहरा असर उनके मन पर पड़ा। धीरे-धीरे उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दिया और शराब का सहारा लेना शुरू कर दिया। परिजनों और पड़ोसियों के अनुसार, वे अक्सर अकेले बैठकर घंटों तक मां की तस्वीर देखते रहते थे। कई बार परिजनों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे भीतर से बेहद निराश और अस्थिर हो चुके थे।
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उनका बेटा नाश्ते के लिए कमरे में गया तो पाया कि अमृत शराब पी रहे हैं। उन्होंने कहा कि “कुछ देर में नाश्ता करेंगे” और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिवार को शक हुआ। जब झांककर अंदर देखा गया तो अमृत पाल सिंह फंदे से लटके मिले। यह दृश्य देखकर परिवार के होश उड़ गए।
घटना की सूचना तुरंत मानगो थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मृतक लंबे समय से डिप्रेशन में था और मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अमृत एक समय बेहद खुशमिजाज और मिलनसार व्यक्ति थे, लेकिन मां के निधन और पारिवारिक टूटन ने उन्हें गहरे अवसाद में धकेल दिया। यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी किसी के जीवन पर कितना गहरा प्रभाव डाल सकती है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। पंजाबी लाइन क्षेत्र में इस घटना के बाद शोक और स्तब्धता का माहौल है।