जमशेदपुर: मानगो थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोटरसाइकिल चोरी गैंग का पर्दाफाश – 8 आरोपी गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद

जमशेदपुर: मानगो थाना पुलिस ने शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर एक संगठित बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया और गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद मोटरसाइकिलों के इंजन और चेसिस नंबर भी पुलिस ने सार्वजनिक किए हैं।

Trulli

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गैंग लंबे समय से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय था और चोरी की गई बाइकों को बेचने या उनके पार्ट्स की सप्लाई करने में लगा हुआ था। बीते दिनों थाना क्षेत्र के रोड नंबर 01 जावाभट्ठा से मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज की और छापेमारी अभियान शुरू किया।

 

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:

1. आर्यन अंसारी, उम्र 19 वर्ष, पिता – रियाज अली, निवासी जावाभट्ठा रोड नंबर-01, नियर इमरान सरिया, मानगो।

2. शाहिद हुसैन उर्फ छोटू, उम्र 20 वर्ष, पिता – रहमान अंसारी, निवासी रोड नंबर-10, नॉर्दर्न टाउन, बिष्टुपुर।

3. सैयद मोशिन उर्फ विक्की, उम्र 19 वर्ष, पिता – सैयद हुसैन, निवासी जावाभट्ठा रोड नंबर-15, रोजा स्टीलगेट।

4. आरिफ खान उर्फ राजा, उम्र 18 वर्ष, पिता – अनीस हुसैन, निवासी जावाभट्ठा रोड नंबर-14, मिन्हाज नगर।

5. मो. आयान उर्फ छोटू, उम्र 19 वर्ष, पिता – मो. सलमान, निवासी कपाली रोड नंबर-15, करंज चौक, सरायकेला।

 

बरामद मोटरसाइकिलों में स्प्लेंडर प्लस और अन्य मॉडल की 8 बाइक शामिल हैं, जिनके नंबर हैं – JH05CG-5975, JH05BD-5811, JH05DK-9513, JH05DU-2161, JH05CZ-6880, JH05DV-1253, JH05DN-4017।

 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। इनमें से कुछ पर पहले से ही चोरी और लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं। शाहिद हुसैन और मोशिन उर्फ विक्की पर पहले भी मानगो थाना में धारा 303(2), 333, 305 और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हो चुका है। वहीं अन्य आरोपी भी चोरी, लूट और मारपीट के मामलों में जेल जा चुके हैं।

 

मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम ने बड़ी मेहनत से इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में पुलिस निरीक्षक, सब-इंस्पेक्टर और जवानों ने बहादुरी से काम किया। इस कार्रवाई से इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।