Jamshedpur: सिदगोड़ा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान स्नेहा श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जिनकी शादी आठ साल पहले निखिल श्रीवास्तव से हुई थी। घटना की सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग बागबेड़ा से सिदगोड़ा पहुंचे और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए।

Trulli

 

परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते थे। इसी को लेकर स्नेहा को प्रताड़ित भी किया जाता था। सोमवार को अचानक मायके वालों को सूचना मिली कि स्नेहा की मौत हो गई है। जब वे सिदगोड़ा पहुंचे तो देखा कि शव फंदे से लटका हुआ है।

 

स्नेहा के भाई नितेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या कर ससुराल वालों ने मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। उन्होंने कहा कि शव पर मारपीट के गहरे निशान मौजूद हैं और यह साफ है कि स्नेहा की बेल्ट से पिटाई की गई थी।

 

जानकारी के मुताबिक, स्नेहा की अब तक कोई संतान नहीं थी। परिजनों का आरोप है कि इसी वजह से भी ससुराल पक्ष उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए टीएमएच भेजा गया है और शीतगृह में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

 

फिलहाल, मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है।