जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 28 वर्षीय स्नेहा श्रीवास्तव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टीएमएच के शीत गृह में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग बागबेड़ा से ससुराल पहुंचे। मृतका के भाई नितेश श्रीवास्तव ने गंभीर आरोप लगाया है कि स्नेहा की हत्या दहेज प्रताड़ना के कारण की गई है। उनके अनुसार, स्नेहा के शरीर पर बेल्ट से मारपीट के गहरे निशान मौजूद हैं, जिससे यह साफ है कि मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या का है।
परिजनों ने बताया कि स्नेहा की शादी आठ वर्ष पूर्व सिदगोड़ा निवासी निखिल श्रीवास्तव से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांग की जाती थी और उसे प्रताड़ित किया जाता था। दंपति की कोई संतान नहीं थी, जिसके कारण भी स्नेहा को अपमान और यातना सहनी पड़ती थी। सोमवार को अचानक मायके वालों को सूचना मिली कि स्नेहा का शव घर में फंदे से लटक रहा है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का।
इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने आरोपित ससुराल पक्ष पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा कि मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।