जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र में एक साढ़े 10 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना 27 जुलाई को हुई थी, लेकिन शिकायत करीब 15 दिन बाद थाने तक पहुंची। आरोपी की पहचान आदर्श नगर निवासी अशोक कुमार उपाध्याय के रूप में हुई है। घटना के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है और कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।