Jamshedpur MLA Action: सरयू राय ने सफाई ठेकेदारों पर उठाए सवाल, मांगा पूरा ब्यौरा

Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त से निगम क्षेत्र में कार्यरत सफाईकर्मियों और सफाई ठेकेदारों के नाम सहित पूर्ण ब्योरा मांगा है और यह बताने को कहा है कि सफाई कार्य में लगे कर्मियों के पीएफ और ईएसआई कटौती एवं परिपूर्ति की क्या स्थिति है?

Trulli

यहां जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने उप नगर आयुक्त से जानना चाहा कि नगर निगम ने विभिन्न क्षेत्रों में नालों और नालियों की सफाई के लिए, सड़कों पर झाड़ू लगाने और सड़कों से कचरा उठाने के लिए कितने ठेकेदार बहाल किए हैं और इन ठेकेदारों को कितने मज़दूर सफ़ाई कार्य के लिए आवंटित किए गए हैं?

श्री राय सोमवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मानगो के आजादनगर इलाके में गए थे. वहां भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जबसे आप चुनाव जीते है, तबसे नालों एवं नालियों की सफाई के काम में कोताही बरती जा रहीं हैं. नालियां बजबजा रही हैं, ठेकेदारों द्वारा सड़कों पर से कूड़ा उठान में कमी आई है.

लोगों ने कहा कि नगर निगम के अफसर वही हैं, सफाई ठेकेदार पहले वाला ही है तो नालियों और गलियों की सफाई पहले जैसी क्यों नहीं हो रही है? इसे लेकर आपको बदनाम किया जा रहा है. श्री राय ने कहा कि सफाई ठेकेदारों और सफाई कर्मियों की सूची मिल जाने के बाद क्षेत्रों में इनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा और सफाई कार्य पर नजर रखी जाएगी.