JAMSHEDPUR : विधायक सरयू राय ने की जनसुविधा प्रतिनिधियों की नियुक्ति

जमशेदपुर : पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए वरिष्ठ नेता मुकुल मिश्रा को जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र का जनसुविधा प्रतिनिधि नियुक्त किया है. जारी विज्ञप्ति के अनुसार धर्मेंद्र प्रसाद को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति का जनसुविधा प्रतिनिधि बनाया गया है. इसके साथ ही मानगो निवासी पप्पू सिंह को मानगो नगर निगम क्षेत्र का जनसुविधा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. पूर्व शिक्षाधिकारी एसपी सिंह को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का शिक्षा-जनसुविधा प्रतिनिधि बनाया गया है. नीरज सिंह को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं एवं सामाजिक कल्याण-जनसुविधा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.

सातों मंडलों में भी जनसुविधा प्रतिनिधियों की नियुक्ति

विधायक ने सातों मंडलों में भी जनसुविधा प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है. सोनारी मंडल का प्रतिनिधि रवि ठाकुर को, कदमा मंडल का प्रतिनिधि अनुज चौधरी को, बिष्टूपुर मंडल का प्रतिनिधि सन्नी सिंह को, साकची मंडल का प्रतिनिधि विवेक पांडेय को, मानगो मंडल का प्रतिनिधि पिंटू सिंह को, उलीडीह मंडल का प्रतिनिधि संतोष भगत को और आजादनगर मंडल का प्रतिनिधि मोहम्मद नेसार अहमद को बनाया गया है.

समस्याओं का निवारण करना इनकी जिम्मेदारी

श्री राय ने कहा कि जनसुविधा प्रतिनिधियों की नियुक्ति इसलिए की गई है ताकि क्षेत्र की जनता को पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और जनकल्याण से संबंधित समस्याओं का निवारण करना इनकी प्रमुख जिम्मेदारी है.