जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नामदा बस्ती निवासी रवि कुमार की चलती कार में रविवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना उस समय हुई जब कार सवार लोग पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार का नंबर JH05CH-2014 है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चलते वाहन से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं। स्थिति को भांपते हुए कार में सवार सभी लोग तुरंत वाहन से बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
देखते ही देखते आग ने कार के अगले हिस्से को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में आगे का पूरा पोर्शन जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही टाटा मोटर्स की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि तब तक कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था।
कार मालिक रवि कुमार ने बताया कि उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्य पिकनिक मनाने के लिए नरवा गए थे। लौटने के दौरान अचानक कार से धुआं निकलने लगा और फिर आग लग गई। उन्होंने कहा कि सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, यही राहत की बात रही।
फिलहाल कार में आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद कुछ देर तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।