जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना रोड स्थित ब्ल्यू बेल्स स्कूल के पास बृहस्पतिवार रात लगभग 9:30 बजे मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य में चल रही लापरवाही एक बार फिर सामने आई। यहां नगर निगम में कार्यरत नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए।

जानकारी के अनुसार, निर्मल कुमार अपनी बाइक संख्या JH 01 B 0198 को साइड में लगाकर सब्जी की खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान फ्लाईओवर निर्माण कार्य में संलग्न एक हाइड्रा गाड़ी संख्या MH 16 CV 9539 मशीन सड़क पार कर रही थी। अचानक हाइड्रा ने नियंत्रण खो दिया और निर्मल कुमार को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में उनका दाहिना हाथ टूट गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल मानगो के गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही है। आए दिन मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट और सेफ्टी शूज के ऊंचाई पर काम करते देखे जाते हैं। बावजूद इसके निर्माण प्रबंधन की ओर से किसी तरह की पहल नहीं की जाती। यही नहीं, बृहस्पतिवार रात को जिस हाइड्रा से हादसा हुआ, उसमें नियम अनुसार ड्राइवर के साथ खलासी मौजूद नहीं था। न तो वाहन पर सुरक्षा झंडा लगा था और न ही हूटर का इस्तेमाल किया गया था। यह सीधी लापरवाही मानी जा रही है।
स्थानीय नागरिकों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य में सुरक्षा को लेकर गंभीर खामियां हैं। आए दिन छोटी-बड़ी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन और मैनेजमेंट की ओर से कार्रवाई नहीं होती। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि फ्लाईओवर निर्माण में कार्यरत कंपनी और मैनेजमेंट पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
गौरतलब है कि मानगो फ्लाईओवर परियोजना शहर के लिए अहम है, लेकिन कार्यस्थल पर सुरक्षा की अनदेखी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसे हादसे आगे भी होते रहेंगे।