JAMSHEDPUR : बालीगुमा में पड़ोसी ने महिला को दी गोली मारने की धमकी, थाने में लिखित शिकायत देकर कहा- कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना

जमशेदपुर : शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र के वास्तु विहार गेट नंबर 2 की रहने वाली गीता देवी ने अपने ही पड़ोसी राजीव कुमार सिन्हा उर्फ झब्बू, उसकी पत्नी नीलम सिन्हा और पुत्र आयुष सिन्हा उर्फ चिंटू के खिलाफ गोली मारने की धमकी देने की शिकायत की है. साथ में कहा गया है कि आरोपियों की ओर से कभी भी उनके साथ अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है. इसकी जवाबदेही आरोपियों की ही होगा.

छेड़खानी की नीयत से धक्का देकर सड़क पर गिराया

मामले में कहा गया है कि आरोपियों ने 25 फरवरी को छेड़खानी करने की नीयत से सुबह 8 बजे धक्का देकर गीता देवी को सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद कहा कि इसे खींचकर घर में लेकर चलो. वहीं पर गोली मारकर हत्या कर देंगे.

झब्बू ने बेटा से कहा पिस्टल लेकर आओ

इस बीच झब्बू ने अपने बेटे से कहा कि घर से पिस्टल लेकर आओ काम तमाम कर देते हैं. इस बीच गीता देवी का पति और बेटा पहुंच गया और उसे बचाकर घर लेकर चले गए.

आपराधिक प्रवृति का है झब्बू

झब्बू के बारे में गीता देवी ने पुलिस को बताया कि वह आपराधिक प्रवृति का है. उसके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज है. वह फाइनांस कंपनी का रिकवरी एजेंट है और सुद-ब्याज का भी कारोबार चलाता है. घटना के बाद से गीता देवी और उनके परिवार के सभी सदस्य डरे-सहमे से हैं.