जमशेदपुर : हाईकोर्ट के निर्देश पर मानगो जाम की समस्या से मिलेगी राहत, प्रशासन ने बनाई कार्ययोजना

जमशेदपुर : मानगो की जाम की समस्या को लेकर लगातार उठ रही आवाज़ों और हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। रोज़ाना एमजीएम अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस के जाम में फंसने से मरीजों की जान पर बन आती थी। कुछ मिनट का रास्ता लोगों को घंटों में तय करना पड़ता था। इस गंभीर स्थिति पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन से जवाब तलब किया था।

Trulli

 

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद उपायुक्त और एसएसपी ने इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए नगर निगम, पथ निर्माण विभाग, ट्रैफिक पुलिस और इंजीनियरों की संयुक्त टीम बनाकर सड़क पर उतर जांच शुरू की। प्रशासन ने लोगों को राहत दिलाने के लिए कई अहम कदम उठाने का फैसला किया है।

उठाए जा रहे प्रमुख कदम :

मानगो से डिमना रोड, पायल टॉकीज रोड और ओल्ड पुलिया रोड पर जाम से निपटने के लिए नया रोडमैप तैयार।

 

  • एमजीएम अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस को जाम से बचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा।
  • 3 किलोमीटर बन रहे मानगो फ्लाईओवर पर अभी 22 और पिलर खड़े किए जाएंगे।
  • मानगो चौक से छोटा पुलिया तक सड़क निर्माण कार्य शुरू।
  • 3 किलोमीटर सड़क पर डेढ़ सौ पुलिस जवानों की तैनाती।
  • बड़े वाहनों की नो-एंट्री के समय में बदलाव।
  • कई सड़कों को वन-वे घोषित करने की तैयारी।
  • रॉन्ग साइड से आने-जाने वालों पर सख्त कार्रवाई।

सड़क किनारे दुकानदारों के अतिक्रमण पर कार्रवाई, हिदायत दी गई कि सड़क पर सामान रखने पर जुर्माना और कार्रवाई होगी।

अधिकारियों का कहना

मानगो नगर निगम के नगर अपर आयुक्त कृष्ण कुमार, पथ निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर दीपक सहाय, और ट्रैफिक डीएसपी निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि “जाम की समस्या को खत्म करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई गई है। जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी।”

 

जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन की ये पहल उनके सफर को सुगम बनाएगी और एमजीएम अस्पताल तक पहुंचना आसान होगा।