जमशेदपुर : साल के अंतिम दिन बेलाजुड़ी के पास NH पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौके पर मौत, पति गंभीर घायल

जमशेदपुर में साल के अंतिम दिन बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस भीषण दुर्घटना में बेलाजुड़ी गांव निवासी खुकु रानी विसई (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति रविकांत विसई गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trulli

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविकांत विसई अपनी पत्नी खुकु रानी विसई के साथ नारगा स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैदल अपने घर बेलाजुड़ी लौट रहे थे। इसी दौरान घाटशिला से जमशेदपुर की ओर तेज रफ्तार से आ रही एक ऑल्टो कार ने पीछे से दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि खुकु रानी विसई ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनके पति सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

 

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल रविकांत विसई को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। कुछ ही देर में एमजीएम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल को पहले एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, दुर्घटना में उनका दायां पैर टूट गया है और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

 

इधर, हादसे की खबर मिलते ही मृतका के बेटे फ़कीर विसई सहित अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पत्नी की मौत और पति की गंभीर हालत देखकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बेलाजुड़ी गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे।

 

पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है। वहीं, दुर्घटना में शामिल ऑल्टो कार की पहचान और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

 

स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।