Jamshedpur: होली की रात धतकीडीह में देसी कट्टा चमकाते घूम रहा बाइक सवार गिरफ्तार, डिवाइडर से टकराया, युवक को पुलिस ने भेजा जेल

Jamshedpur: शहर के बिष्टूपुर के सीएच एरिया में कट्टा लहराते हुए एक युवक लोगों को चमकाते हुए बाइक से जा रहा था. इस बीच बाइक डिवाइड से टकरा गई और युवक गिर गया. इसके बाद पुलिस ने युवक को दबोच लिया. इस बीच उसके पास से एक कट्टा भी बरामद किया गया. पूछताछ में उसने खुद को सोनारी कुम्हारपाड़ा ग्वाला बस्ती निवासी मनोज यादव बताया.

Trulli
जप्त देशी कट्टा

जिंदा गोली भी किया गया बरामद

आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक जिंदा गोली भी बरामद किया है. इसका खुलासा एसएसपी ऑफिस में सीसीआर डीएसपी की ओर से किया गया. छापेमारी टीम में बिष्टूपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर, एसआई संतोष गुप्ता, नीरज कुमार, एएसआई दिलीप कुमार यादव आदि शामिल थे.