Jamshedpur: स्टेशन का पास चापड़ लेकर घूम रहा युवक पुलिस ने पकड़ा

Jamshedpur: टाटानगर स्टेशन के उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक चापड़ लेकर सड़कों में घूम रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे देखा और उसे पकड़कर यातायात पुलिस के हवाले कर दिया। युवक ने अपना नाम रोहन कर्मकार बताया और बताया कि वह गम्हरिया का रहने वाला है। युवक के अनुसार वह साकची आया था जहां से बर्मामाइंस में अपने दोस्त के पास पहुंचा।

Trulli

 

साकची से उसने चापड़ खरीदा और स्टेशन से पैदल आदित्यपुर की ओर जा रहा था। उसने बताया कि घर पर चिकन काटने के लिए उसने चापड़ खरीदा है। युवक नशे की हालत में था और बार-बार अपना नाम भी भूल गया था। फिलहाल उसे बागबेड़ा पुलिस को सौंप दिया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही है।