जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधकर्मी गणेश सिंह गिरोह के सक्रिय अपराधकर्मी गिरफ्तार

Jamshedpur: जमशेदपुर की एमजीएम थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां पुलिस ने शुक्रवार शाम कुख्यात अपराधकर्मी गणेश सिंह गिरोह के सक्रिय अपराधकर्मी स्वराज नरसिंह गगराई (42) को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा है. वहीं अपराधकर्मी के पास से लोडेड गोली के साथ देसी पिस्तौल पकड़ाया है. उसके पास से एक वैगनार कार और मोबाइल भी जब्त किया गया है. मामला का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि अपराधकर्मी स्वराज गगराई को एमजीएम थाना क्षेत्र के जलसा बार के समीप से अवैध गोली लोडेड देसी पिस्तौल के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया.

उन्होंने बताया कि वह कुख्यात अपराधी गणेश सिंह का गिरोह है. वह हत्या की योजना बनाने के लिए डिमना व आसपास के क्षेत्रों में घुम रहा था. उसे गणेश सिंह के द्वारा बड़ी घटना की योजना बनाने के लिए लोडेड गोली के साथ पिस्तौल दी गयी थी. पूर्व में अपराधकर्मी तीन बार जेल जा चुकी है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा गया है. वहीं मामले का सत्यापन के लिए विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था, जिसमें एमजीएम थाना प्रभारी, आरक्षी बिनोद महतो, हवलदार मुबारक अली, गृह आरक्षी चालक मोनू कुमार उपस्थित रहे.