जमशेदपुर में नववर्ष को लेकर पुलिस अलर्ट, सिटी एसपी ने किया फ्लैग मार्च, 32 चेक पॉइंट पर कड़ी निगरानी

जमशेदपुर में नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। नए साल के जश्न के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, पिकनिक स्पॉट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी बरती जा रही है।

Trulli

 

इसी क्रम में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को साकची क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान उनके साथ सीसीआर और ट्रैफिक डीएसपी, साकची एवं बिष्टुपुर थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च करते हुए साकची बाजार, आसपास के प्रमुख मार्गों और जुबली पार्क का भ्रमण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान आम लोगों से भी शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की गई।

 

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को शहर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने विधि-व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है।

 

उन्होंने जानकारी दी कि 31 दिसंबर की शाम से लेकर पूरी रात और 1 जनवरी को शहर के विभिन्न हिस्सों में कुल 32 चेक पॉइंट बनाए गए हैं। इन चेक पॉइंट्स पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष नजर रहेगी।

 

नववर्ष के मौके पर पिकनिक स्थलों पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए वहां भी कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गई है। डीएसपी स्तर के अधिकारी पिकनिक स्पॉट का नियमित निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है, ताकि छेड़खानी, अवैध शराब सेवन और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

 

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नए साल का जश्न शांतिपूर्ण और जिम्मेदारी के साथ मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।