जमशेदपुर: बारिश से घिरे लव कुश आवासीय विद्यालय के 162 छात्रों को पुलिस ने सुरक्षित निकाला

जमशेदपुर के कोवली थाना क्षेत्र स्थित लव कुश आवासीय विद्यालय में शनिवार से जारी भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बन गई। विद्यालय परिसर और हॉस्टल में पानी भर जाने के कारण वहां रह रहे 162 छात्र बुरी तरह फंस गए। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई।

Trulli

 

कोवली थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष राहत एवं बचाव टीम का गठन किया गया। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम की मदद से नाव और रस्सियों के सहारे छात्रों तक पहुंच बनाई गई। घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 162 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

 

रेस्क्यू टीम ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अत्यंत सतर्कता के साथ अभियान को अंजाम दिया। इस दौरान लगातार बच्चों से संवाद बनाए रखा गया ताकि वे घबराएं नहीं और मानसिक रूप से स्थिर बने रहें। टीम ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

 

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि लगातार बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ सकती थी, लेकिन त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टाल दिया गया। स्कूल प्रबंधन को फिलहाल छात्रों को अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। इस साहसिक और सफल बचाव कार्य के लिए कोवली थाना की पुलिस और आपदा प्रबंधन दल की व्यापक सराहना हो रही है।