जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के डायगोनल रोड स्थित पंचभवन में 10 जुलाई 2025 की रात हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। शनिवार को एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने आधी रात को एक आवासीय घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई थी।
घर मालिक की शिकायत पर बिष्टुपुर थाना कांड संख्या-112/25 दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई। इस टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (CCR) मनोज ठाकुर कर रहे थे।
पांच अपराधी गिरफ्तार, सामान बरामद
तकनीकी साक्ष्य और खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनसे सोने की टूटी हुई चूड़ियां, चांदी के सिक्के, ₹31,500 नकद और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
- रोहित राव उर्फ रोहित साव उर्फ लल्ला (21) — निवासी जुगसलाई, बलदेव बस्ती
- अमन कुमार उर्फ गोरी उर्फ राहुल (26) — निवासी बागबेड़ा, रोड नंबर-2
- विकास दास उर्फ अंडा उर्फ अंडा बच्चा (19) — निवासी जुगसलाई, बलदेव बस्ती
- आकाश पात्रो उर्फ एजे (27) — निवासी बागबेड़ा, लाल बिल्डिंग
- रजनीश लाल (54) — निवासी सिदगोड़ा थाना क्षेत्र
आपराधिक इतिहास
एसएसपी ने बताया कि अमन उर्फ राहुल पर 10 आपराधिक मामले, लल्ला और अंडा बच्चा पर 2-2 मामले, जबकि रजनीश लाल पर 1 मामला दर्ज है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी शहर में हो रही श्रृंखलाबद्ध चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।