जमशेदपुर: शहर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत अग्रसेन भवन के पास बुधवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। सड़क पर युवकों ने एक-दूसरे पर बेल्ट, लात-घूंसों से जमकर हमला किया। यह सब कुछ दिनदहाड़े और लोगों के सामने हुआ, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई।

घटना के दौरान वहां से गुजर रही स्कूली छात्राएं भी डर के मारे दौड़कर मौके से भाग गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे थे, जिससे कुछ देर के लिए पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
वीडियो आया सामने, पुलिस नदारद
इस झड़प का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे युवक खुलेआम मारपीट कर रहे हैं। खास बात यह रही कि घटना के वक्त न तो कोई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद था और न ही समय पर कोई कार्रवाई की गई।
रोज होती है अड्डेबाजी, तनाव बना रहता है
स्थानीय लोगों ने बताया कि अग्रसेन भवन के आसपास रोज अड्डेबाजी होती है। मारपीट, बहस और विवाद अब आम बात हो गई है। कई बार शिकायत के बावजूद इस क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बेहद कम है। लोगों में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी है।
पुलिस पर उठे सवाल, गश्ती बढ़ाने की मांग
घटना के बाद आम जनता ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। लोगों ने मांग की है कि इस क्षेत्र में नियमित गश्ती बढ़ाई जाए और ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।