Jamshedpur road rage murder : टिनप्लेट में गाड़ी टकराने पर युवकों पर चाकू से हमला, एक की मौत, एक गंभीर, दो आरोपी पुलिस हिरासत में

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट क्वार्टर के पास गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद में स्कूटी सवार एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. इस घटना में टिनप्लेट क्वार्टर निवासी 27 वर्षीय मनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी रॉकी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मनदीप सिंह शुक्रवार देर रात टिनप्लेट कंपनी में आयोजित रिटायरमेंट पार्टी में शामिल होकर अपने एक साथी रॉकी के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था.

Trulli

 

इसी दौरान टिनप्लेट क्वार्टर डालडा लाइन के पास कार सवार शराब के नशे में धुत तीन लोगों से गाड़ी ठीक से चलाने को लेकर बहस हो गई. हालांकि कुछ बाद में मनदीप सिंह अपने साथी के साथ आगे बढ़ गए. इसके बाद कार चालकों ने उन्हें आगे जाकर ओवरटेक करते हुए रोका और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया गया, जिससे मंदीप की उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों घटनास्थल से फरार हो गए. बाद में कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मनदीप सिंह और उसके साथी को अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण दो आरोपियों (नामदा बस्ती निवासी जगदीप गिल) और एक अन्य ने थाना में सरेंडर कर दिया. वहीं एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है. सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, जिसमे पिता-पुत्र और उसका साला शामिल है. घटना के बाद शनिवार सुबह मृतक के परिजन थाना पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. बता दे की मृतक मनदीप सिंह की शादी नहीं हुई थी और वह टिनप्लेट कंपनी में प्रशिक्षु के तौर पर काम कर रहा था. इस मामले पर गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि दो आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है. तीसरे आरोपी को पकड़ने लिए छापेमारी की जा रही है.