जमशेदपुर: सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद टीएमएच में हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छप्पन भोग के समीप शनिवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में के रोड निवासी राजकुमार की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। रविवार को मृतक के परिजनों ने टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) परिसर में जमकर हंगामा किया और बिष्टुपुर पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।

Trulli

 

परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं है। वे उचित मुआवजा और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

 

बताया जा रहा है कि मृतक राजकुमार घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह शनिवार रात ड्यूटी से लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। परिवार में उसकी बुजुर्ग मां और एक नाबालिग पुत्र हैं। राजकुमार की मौत के बाद परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, जिससे परिजन गहरे सदमे में हैं।

 

घटना की सूचना मिलते ही टीएमएच परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक अस्पताल परिसर में हंगामा जारी था और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था।

 

वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है, हालांकि परिजन अभी भी अपनी मांगों पर डटे हुए हैं।