Jamshedpur: पैसे के लेनदेन को लेकर सौरभ शर्मा के दोस्तो ने ही कर दी हत्या, पुलिस ने 5 घंटे के अंदर किया 2 को गिरफ्तार

जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत सरकारी स्कूल के हत्याकांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है, जहां पुलिस ने तीन अपराधियों में से दो को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. वहीं एक अपराधी की तलाश जारी है. गिरफ्त में आये आरोपियों में उलीडीह क्लब रोड का रहने बिक्की सिंह (21) और सुरज बांडरा उर्फ मुतू (28) है.

दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है. हत्याकांड मामले में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि इस कांड में तीन अपराधी शामिल थे, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य की तलाश जारी है.

इस दौरान पुलिस ने खून लगे बीयर बोतल का धारदार टुकड़ा और मोटरसाइकिल जब्त किया है. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण चारों स्कूल में बैठकर नशा कर रहे थे. इस सभी का सौरभ शर्मा के साथ पैसे के लेन देने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद तीनों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया. और स्कूल बंद होने के कारण शव को छुपाने के लिए उसे स्कूल के कमरे में छोड़कर फरार हो गये थे. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.