जमशेदपुर के मुसाबनी–हाता मुख्य मार्ग पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सुरदा यूनियन बैंक शाखा के पास हुआ, जहां सड़क किनारे खड़े हाइवा में तेज रफ्तार स्कूटी जा टकराई।

मृतकों की पहचान गालूडीह थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर स्थित बांधडीह टोला निवासी सगे भाई रोहित कर्मकार और समीर कर्मकार तथा राजू गोप के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी की रफ्तार काफी तेज थी और सड़क किनारे खड़े हाइवा का पता चलने से पहले ही स्कूटी उससे जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतकों और घायल युवक के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां अपनों की हालत देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल परिसर में देर तक चीख-पुकार मची रही।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हाइवा सड़क किनारे किस परिस्थिति में खड़ा था और क्या उसमें किसी तरह की लापरवाही बरती गई थी।
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों को अनियंत्रित रूप से खड़ा करने के खतरे को उजागर कर दिया है।