Jamshedpur: होली और ईद को लेकर एसएसपी ने मानगो में किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा को लेकर अलर्ट, देखें Video

Jamshedpur: होली और ईद को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसके तहत जिले के विभिन्न शहरी थानों में पुलिस बल ने पैदल मार्च निकाला। मानगो में भी एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया, जिसमें सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद, डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजूर, मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार, उलीडीह ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। यह मार्च गांधी मैदान से शुरू होकर दाइगुटू, कुंवर बस्ती, ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो चौक, गुरुद्वारा बस्ती होते हुए पोस्ट ऑफिस रोड पर समाप्त हुआ।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि होली और ईद को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से संवाद कर उनकी सुरक्षा संबंधी राय भी ली।

 

एसएसपी ने अपील की कि सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक तस्वीर या वीडियो वायरल न करें। यदि किसी प्रकार की अफवाह या संदेहास्पद गतिविधि नजर आए तो तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर इसकी सूचना दें।