जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत एलबीएसएम कॉलेज के पास स्थित सोरेन वेराइटी स्टोर में रविवार तड़के चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने दुकान का टीन का छत काटकर अंदर प्रवेश किया और इन्वर्टर, नकद दो हजार रुपये, कैडबरी चॉकलेट, महंगे ड्रिंक समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि उसका साथी चोरी का सामान लेकर फरार हो गया।

आवाज सुन लोगों को हुआ शक
जानकारी के मुताबिक, दुकान मालिक वासू सोरेन के भाई सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान उन्हें दुकान से संदिग्ध आवाज सुनाई दी। जब वे पास पहुंचे तो देखा कि एक युवक छत के सहारे बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए और घेराबंदी कर एक चोर को पकड़ लिया।
भीड़ ने की जमकर पिटाई, पुलिस को सौंपा
गुस्साए लोगों ने पकड़े गए चोर की जमकर धुनाई कर दी, जिससे वह लहुलुहान हो गया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय कुमार साहू (निवासी- बागबेड़ा) बताया। वहीं उसका साथी चोरी का सामान लेकर फरार हो गया।
पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी
सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गिरफ्तार युवक को थाने ले गई। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है और पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है। दुकानदार के अनुसार, इस चोरी से उन्हें करीब 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।