Jamshedpur: मानगो आज़ाद नगर में एक ही फ्लैट के दो घरों में लाखों की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, देखें Video

Jamshedpur: मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 3 स्थित जाहिद अपार्टमेंट के दो फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने पहले अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले में स्थित फ्लैट नंबर 301 का ताला तोड़ और घटना को अंजाम दिया। इसके बाद फ्लैट नंबर 401 को निशाना बनाया। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने फ्लैट निवासी शाहिस्ता परवीन को दी। सूचना पाकर शाहिस्ता परवीन घर पहुंची और फ्लैट में हुई चोरी का आंकलन किया।

Trulli

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची

इधर, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। शाहिस्ता ने बताया कि वह टी एम एच में सफाई कर्मी का काम करती है। फ्लैट में वह अपनी दीदी के साथ रहती है। दीदी पुणे में काम करती है। उनके अलावा घर पर कोई नहीं रहता। हर दिन की तरह वह बी शिफ्ट में काम कर रही थी। इसी दौरान पड़ोसी ने फोन पर जानकारी दी कि फ्लैट में चोरी हो गई है। वह रात 10.30 तक घर पहुंच गई। शाहिस्ता ने बताया कि चोरों ने फ्लैट के दरवाजे में लगे ताले को तोड़ और फिर कमरे में रखे अलमीरा को चाबी से खोला। चोरों ने घर से कुल छह लाख के गहने और 18 हजार नकद की चोरी की। उन्होंने बताया कि चोरों ने फ्लैट नंबर 301 निवासी महबूब गौरी के यहां भी पांच हजार नकद और दो मोबाइल की चोरी की।

सीसीटीवी में कैद हुए चोर

इधर, घटना के बाद पुलिस ने फ्लैट में लगे सीसीटीवी की जांच शुरू की। पुलिस को सीसीटीवी में चोरों को गतिविधि दिखी है जिसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने पूर्व से ही फ्लैट की रेकी की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।