जमशेदपुर: परसुडीह के आंगनबाड़ी स्कूल में युवक का शव मिलने से हड़कंप, इलाके में नशाखोरी और अड्डेबाज़ी पर फूटा गुस्सा

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा स्थित कुर्मी टोला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल में एक युवक का शव लावारिस हालत में पाया गया। सुबह टहलने निकले लोगों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान उसी इलाके के निवासी नितेश रजक (22 वर्ष) के रूप में हुई है।

Trulli

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने आंगनबाड़ी परिसर में अड्डेबाज़ी और नशेड़ियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर नाराज़गी जताई और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है, जिसकी शिकायत कई बार मुखिया द्वारा पुलिस को की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

परिवार ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के पिता राजू रजक ने बताया कि करीब छह महीने पहले नितेश ने अपने ही घर से दादी के जेवर चुराए थे, जिस कारण उसे घर से निकाल दिया गया था। वह तब से इधर-उधर रहकर जीवनयापन कर रहा था। पिता के अनुसार, नितेश के पास एक स्प्लेंडर बाइक थी जो अब घटनास्थल से गायब है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद बाइक लेकर कोई फरार हो गया।

हालांकि घटनास्थल से नितेश का मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाई जा सकेगी। फिलहाल पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है और घटनास्थल से मिले अन्य सबूतों की भी जांच की जा रही है।

पुलिस जांच में जुटी

परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और मृतक के मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी पहलुओं की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका मजबूत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।