जमशेदपुर: ट्रैफिक पुलिस और मजदूरों के बीच भिड़ंत, सड़क पर धरने से घंटों जाम

जमशेदपुर: बुधवार को परडीह चेक पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस और मजदूरों के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। रोजगार पर निकले मजदूरों से भरे एक पिकअप वाहन को ट्रैफिक पुलिस ने रोक दिया और चालक से गाड़ी के कागजात मांगे। कागजात उपलब्ध नहीं होने पर पुलिस ने चालक के साथ मारपीट कर दी। इसकी खबर मिलते ही वाहन में सवार मजदूर आक्रोशित हो उठे और सीधे सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और घंटों तक सड़क जाम रही।

Trulli

 

मजदूरों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस अक्सर उन्हें बेवजह परेशान करती है। उनका कहना है कि जब भी वे रोजगार के लिए चांडिल से जमशेदपुर की ओर आते हैं, पुलिस ओवरलोड का हवाला देकर वाहन रोक लेती है और चालकों से जुर्माना वसूलती है। मजदूरों का कहना है कि इससे उनका कीमती समय बर्बाद होता है और कई बार काम भी छूट जाता है। बुधवार को भी बावनगोड़ा जा रहे मजदूरों के साथ यही घटना हुई, जिसके बाद उनका धैर्य टूट गया और उन्होंने सड़क पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

 

धरने पर बैठे मजदूरों ने साफ कहा कि जब तक उनकी हाजिरी दर्ज नहीं होगी और काम पर अनुपस्थित रहने का नुकसान उन्हें नहीं झेलना पड़ेगा, तब तक वे जाम नहीं हटाएंगे। मजदूरों के आंदोलन की वजह से परडीह चेक पोस्ट क्षेत्र में लंबा जाम लग गया। राहगीरों और अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

उधर, जब मीडिया कर्मियों ने पुलिस से इस विवाद पर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया, तो अधिकारी कैमरे के सामने आने से बचते नजर आए। इससे लोगों में और नाराजगी बढ़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस को कानून का पालन कराना चाहिए, लेकिन मजदूरों और गरीब तबके के साथ मारपीट और वसूली करना ठीक नहीं है।