जमशेदपुर: शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। यह घटना गोल्फ ग्राउंड के सामने हुई, जहां स्कूटी सवार मोहम्मद अरमान (उम्र लगभग 28 वर्ष), निवासी ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10, तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करने के दौरान संतुलन खो बैठे और स्कूटी डिवाइडर से जा टकराई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अरमान स्कूटी से उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उन्हें टिमकेन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात अरमान ने दम तोड़ दिया।
परिवार के इकलौते कमाने वाले अरमान पेशे से सेफ्टी शूज़ विक्रेता थे। उनकी असमय मृत्यु से घर में मातम पसरा हुआ है। मां व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल शव को टीएमएच के शवगृह में रखा गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
स्थानीय नागरिकों ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति अधिक जागरूकता फैलाने की मांग की है। उनका कहना है कि मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना बेहद खतरनाक है और ऐसी लापरवाहियों पर सख्त रोक लगाई जानी चाहिए।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह हादसा एक बार फिर ट्रैफिक नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व की गंभीर चेतावनी बनकर सामने आया है।