जमशेदपुर : टीआरएफ कर्मी की संदिग्ध मौत, बर्थडे पार्टी से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, पत्नी ने पांच दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

जमशेदपुर: दाईगुट्टू निवासी संजीत उपाध्याय (28) की शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना बर्थडे पार्टी से लौटने के कुछ घंटे बाद हुई। संजीत की पत्नी ने इसे हत्या का मामला बताते हुए पांच दोस्तों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trulli

 

दोस्त के बुलाने पर गया था पार्टी में

परिवार के अनुसार, संजीत शनिवार शाम दाईगुट्टू में ही रहने वाले नरेन्द्र सिंह की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। उसे घर से बुलाने संजीत का दोस्त मोहन सिंह आया था। परिवार को बताया गया था कि सभी दोस्त मिलकर पार्टी में जा रहे हैं।

 

पत्नी ने किया फोन, दोस्त ने बताया- ‘तबीयत खराब है’

रात करीब 10 बजे परसुडीह में मायके गई संजीत की पत्नी प्रियंका उपाध्याय ने पति को फोन किया। फोन नहीं उठने पर दोबारा कॉल किया गया, जिसे इस बार मोहन सिंह ने रिसीव किया। मोहन ने बताया कि संजीत की तबीयत बिगड़ गई है और वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है। उसने संजीत के बड़े भाई रंजीत उपाध्याय को तुरंत आने को कहा।

 

असामान्य हालत में मिला युवक, रात में गई जान

सूचना मिलते ही रंजीत बाइक से दाईगुट्टू पहुंचे। उनके अनुसार, संजीत की हालत बेहद खराब थी और वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। उसे किसी तरह घर लाया गया और सुलाया गया। रात करीब दो बजे अचानक उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे टीएमएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

पत्नी ने कहा— ‘पार्टी में जहर दिया गया’

संजीत की पत्नी प्रियंका ने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि पार्टी के दौरान उसके पति को जहरीला पदार्थ दिया गया, जिससे उसकी मौत हुई। उन्होंने संजीत के पांच दोस्तों – मोहन सिंह, आकाश, बिजेन्द्र, तेजू और नरेन्द्र को नामजद अभियुक्त बनाया है।

 

आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी जुड़ा रहा

परिजनों का दावा है कि मोहन और तेजू पर पहले भी बस्ती के ही छोटू पंडित की हत्या का आरोप लगा था। बाद में मोहन सिंह बरी हो गया, जबकि तेजू को निचली अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

 

कंपनी के सहकर्मी भी सदमे में

संजीत टीआरएफ कंपनी में नौकरी करता था। उसकी अचानक हुई मौत से कंपनी के सहकर्मी भी स्तब्ध हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।