जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 13 सी में बीते 29 सितंबर की रात हुए फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वसीम अंसारी और नायाब हुसैन उर्फ टेनिस के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मानगो इलाके के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि घटना के पीछे पैसों के लेन-देन का विवाद था। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी वसीम अंसारी ने पैसे की मांग को लेकर अबू सनान पर गोली चलाई थी। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की है। हथियारों को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि यह पुष्टि हो सके कि इन्हीं हथियारों से फायरिंग की गई थी या नहीं।
सिटी एसपी ने बताया कि फायरिंग की घटना में प्रयुक्त बाइक की भी पहचान की जा चुकी है और उसे भी जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वसीम अंसारी पहले भी विवादों और झगड़ों के मामलों में जेल जा चुका है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल था। हालांकि पुलिस की तत्परता से लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि मानगो में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ऐसे कदम जरूरी हैं।