Jamshedpur: बागबेड़ा फायरिंग मामले में हथियार के साथ दो गिरफ्तार

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू में बीते दिनों महेश प्रसाद पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में संदीप और राकेश शामिल है। दोनों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है।

 

बता दे कि 14 मार्च को होली खेलने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस दौरान संदीप ने फायरिंग की थी जिसमें महेश घायल हो गया था। महेश खुद बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा था। फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।