Jamshedpur: जुगसलाई में अड्डेबाजी को लेकर दो पक्षों में बवाल, पत्थरबाजी और मारपीट में कई घायल, देखें ये Video

जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अड्डेबाजी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। मामला रेलवे ओवरब्रिज के नीचे का है, जहां लाल रंग की कार में बैठे कुछ युवकों और वहां मौजूद दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पत्थरबाजी और मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में राहुल, अश्विनी, पलक समेत तीन से चार लोग घायल हो गए हैं।

Trulli

स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज के नीचे अक्सर कुछ युवक अड्डेबाजी और नशा करते रहते हैं। रविवार को जब आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पत्थर चलाने शुरू कर दिए। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

 

सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने मौके से लाल रंग की कार को जब्त कर लिया है और एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

 

फिलहाल दूसरे पक्ष के मोहम्मद समीर, कैफ, जुनैद, दौड़ और महफूज नामक युवकों पर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि क्षेत्र में अड्डेबाजी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।