जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना डैम में रविवार देर शाम डीजे पर नाचने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई, जिसमें चाकू और बीयर की बोतल से हमला किया गया। घटना में दोनों पक्षों से चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक घायल को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार डिमना लेक पर कुछ युवक डीजे बजाकर नाच रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक वहां पहुंचे और डांस करने लगे। नाचने के दौरान धक्का-मुक्की हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से चाकूबाजी और बोतल से हमला किया जाने लगा।
घटना में एक पक्ष से मानगो निवासी विश्वजीत दास को चाकू और कांच की बोतल से पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं विश्वजीत राय को चाकू से हाथ में गहरी चोट लगी है, जबकि सूरज सिंह को चाकू से पेट में गंभीर चोट आई है। सूरज सिंह की हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया है। दूसरी ओर, जुगसलाई निवासी नदीम आलम को चाकू से कान के पीछे चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने एक पक्ष का डीजे जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।