Jamshedpur: डोभा में बतख देखने के दौरान भाई बहन डोभा के पानी में समाया, डूबने से दोनों मासूम की मौत

जमशेदपुर : कोवाली थाना क्षेत्र के हरिणा पंचायत अंतर्गत फूलझरी गांव के डोभा (छोटा तालाब) में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना शनिवार दिन के 1 बजे की है. मृतक मासूम बच्चों का नाम रस्मिता सरदार (3 वर्ष) तथा आशीष सरदार (डेढ़ वर्ष) है.

Trulli

 

जानकारी अनुसार संजीत सरदार की बेटी रस्मिता सरदार (3 वर्ष) तथा इनके छोटे भाई राजेश सरदार का पुत्र आशीष सरदार (डेढ़ वर्ष) दोनों भाई-बहन खेलने के दौरान बतख देखने घर से थोड़ी दूर डोभा (गढ़िया) की ओर गए. इस वक्त बच्चों की मां घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया।