जमशेदपुर : सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटा घायल

जमशेदपुर: शहर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टेल्को शांति वैली की रहने वाली गुरमीत कौर अपने बेटे के साथ बहन के घर जा रही थीं। इसी दौरान टेल्को रिंग रोड के पास एक अज्ञात कार ने उनकी स्कूटी को अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

Trulli

 

हादसे में गुरमीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बेटे को आनन-फानन में टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

टक्कर मारने वाली कार चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।