जमशेदपुर: डोबो पुल से युवक की छलांग, सुरक्षा इंतज़ामों पर फिर उठे सवाल

जमशेदपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई जब एक युवक ने अचानक डोबो पुल से छलांग लगा दी। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। युवक की पहचान सूरज गोराई के रूप में हुई है, जो आरएसबी कंपनी में काम करता था और श्यामनगर गम्हरिया का रहने वाला था। उसके पिता का नाम शंकर गोराई बताया गया है।

Trulli

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक की बुलेट मोटरसाइकिल (नंबर JH 05 EB 6790) बीती रात से ही डोबो पुल पर खड़ी थी। सुबह जब लोगों ने उसे पुल से नीचे छलांग लगाते देखा, तो सभी दंग रह गए। तुरंत इसकी सूचना सोनारी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना की जानकारी युवक के परिजनों को भी दे दी गई है।

गौर करने वाली बात है कि डोबो पुल से आत्मघाती छलांग का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोग यहां से कूदकर अपनी जान गंवा चुके हैं। इन घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने पूर्व में पुल पर ऊंची जाली लगाने की घोषणा की थी, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है। यही वजह है कि लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। पुलिस का कहना है कि परिजनों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर शहरवासियों को झकझोर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक डोबो पुल पर मजबूत सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए जाते, तब तक ऐसी घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल होगा। लगातार हो रही आत्मघाती छलांग की घटनाएं न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रही हैं, बल्कि यह भी दिखा रही हैं कि मानसिक स्वास्थ्य और काउंसलिंग जैसी सुविधाओं की सख्त जरूरत है।