जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुडू इलाके में शनिवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल युवक की पहचान विकास साहू के रूप में हुई है, जो स्थानीय स्तर पर अपनी किराना दुकान चलाते हैं। बताया जा रहा है कि विकास साहू रोज की तरह शाम के समय अपनी दुकान की ओर जा रहे थे, तभी यह घटना घटी।

जानकारी के अनुसार, विकास मानगो चौक से होते हुए दाईगुडू में अपनी दुकान की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे चार से पांच युवक खड़े थे। विकास ने उनसे रास्ता देने का अनुरोध किया, जिस पर युवकों में से एक ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने अपनी कमर से चापड़ निकालकर विकास पर हमला कर दिया। हमले में विकास के हाथ और कंधे पर गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए हमलावर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि अन्य युवक मौके से फरार हो गए। घायल विकास को आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी कहासुनी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है और फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बाकी हमलावरों की पहचान की जा सके।
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मानगो क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं को लेकर रोष जताया है और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ गई हैं, जिससे आम लोगों में भय का माहौल है।