जमशेदपुर: महानगरों की तर्ज पर अब जमशेदपुर की पुलिसिंग को हाईटेक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। शहर में जाम से निपटने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को 70 नई हाई-स्पीड बाइक उपलब्ध कराई गई है। ये सभी बाइक (बजाज पल्सर) जिला मुख्यालय से मिली हैं और फिलहाल गोलमुरी पुलिस लाइन में रखी गई हैं। बाइक को आधुनिक बनाने के लिए इनमें जीपीएस सिस्टम, रेडियम और स्पेशल हॉर्न लगाया जा रहा है।

पुलिस कंट्रोल रूम से इन बाइक पेट्रोलिंग टीमों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी और जरूरत पड़ने पर मौके पर तत्काल निर्देश भी दिए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि अब तक कई बार जाम या सड़क संकरी होने की वजह से पुलिस की गाड़ियां घटनास्थल पर देर से पहुंचती थीं, लेकिन हाई-स्पीड बाइक के आने से यह समस्या दूर होगी। अब किसी भी घटना या जाम की स्थिति में पुलिस 5 से 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच जाएगी।
त्योहारों के समय जाम की समस्या सबसे गंभीर रहती है। इस दौरान चोरी, लूट और छिनतई की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में बाइक पेट्रोलिंग से पुलिस की मौजूदगी गली-मोहल्लों तक होगी, जिससे अपराधियों और नशेड़ियों पर सीधी नजर रखी जा सकेगी। कई ऐसे इलाके हैं जहां पीसीआर वैन आसानी से नहीं पहुंच पाती, लेकिन अब बाइक पेट्रोलिंग से वहां भी पुलिस की पकड़ मजबूत होगी।
वहीं, जिला पुलिस ने चार पहिया वाहनों को भी बदलने की योजना बनाई है। वर्तमान में कई थाने पुराने वाहनों से गश्त कर रहे हैं, जिन्हें बदलने के लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव के अनुसार, शहर के बड़े और व्यस्त थानों के लिए तीन-तीन नए वाहन और छोटे थानों के लिए दो-दो वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि हाई-स्पीड बाइक और नए वाहनों से गश्ती व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होगी। इससे शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ अपराध नियंत्रण में भी बड़ी मदद मिलेगी। प्रशासन का विश्वास है कि इस पहल से जमशेदपुर में जाम और अपराध की समस्या पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकेगी।