Jharkhand: 200 यूनिट फ्री बिजली जेब पर पड़ सकती है भारी, घरेलू बिजली रेट ₹2 प्रति यूनिट बढ़ाने की तैयारी!

झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगने वाला है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने राज्य विद्युत नियामक आयोग को बिजली दर में 30 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। अभी घरेलू बिजली दर प्रति यूनिट 6.65 रुपए है, जिसे 8.65 रुपए तक बढ़ाने की तैयारी है।

जेबीवीएनएल ने प्रस्ताव में कहा है कि सरकार हर महीने राज्य के 41 लाख उपभोक्ताओं केा 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है। इस पर हर माह करीब 344 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।