राजधानी रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में राज्यहित से जुड़े कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जो विभिन्न क्षेत्रों में विकास और शासन सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।

कैबिनेट बैठक का आयोजन दोपहर में किया गया था, जिसमें राज्य सरकार के तमाम मंत्रीगण उपस्थित थे। बैठक में पारित प्रस्तावों में वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, और प्रशासनिक सेवाओं से संबंधित निर्णय प्रमुख रूप से शामिल हैं।