Jharkhand Corona 1st Death: झारखंड में कोरोना से पहली मौत, झारखंड सरकार के खड़े हुए कान

रांची : झारखंड में कोरोना ने एक बार फिर से गति पकड़ी है. कोरोना ने अपने कदम बढ़ाये है और राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गयी है. रांची के रिम्स अस्पताल में एक मरीज का इलाज चल रहा था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे 44 साल के थे. बताया जाता है कि वे कुछ दिनों से बीमार होने के बाद रिम्स में भर्ती कराये गये थे, जहां उनका इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, कोरोना के 24 घंटे में दो नये मरीज सामने आये है. अभी कोरोना के आये नये केस के तहत करीब एक दर्जन लोग कोरना से पीड़ित हो चुके है.

Trulli

 

मंगलवार को 16 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें तीन नये मरीज सामने आये है. देश में अभी 6800 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज है. इसमें से कोरोना से देश में 68 मौतें हो चुकी है. सबसे ज्यादा कोरोना का केस केरल में आया है. देश में मुख्य रुप से ओमिक्रॉन और इसके सब वेरिएंट्स एनबी. 1.8.1 को माना गया है. इसके अलावा कई स्थानों पर एक्सएफजी वेरिएंट के भी केस सामने आये है. पहली मौत के बाद झारखंड सरकार के कान खड़े हो गये है और हर जिले को सतर्क कर दिया गया है. कोरोना की जांच के पहले जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराने को कहा गया है.